Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद-हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री दुष्यंत चौटाला जी के जन्मदिन के अवसर पर तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और जेजेपी नेता उमेश भाटी कार्यकर्ताओं के साथ उपमुख्यमंत्री दिल्ली निवास पर बधाई देने पहुंचे। दिल्ली निवास पर उमेश भाटी ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला को फूलों की बड़ी माला पहनाकर बधाई दी। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर माननीय श्री दुष्यंत चौटाला जी का मुंह मिठ्ठा करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर उमेश भाटी ने हरियाणा सरकार की नीतियों की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर तिगांव विधानसभा से काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले सराय स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा प्रदेश की आन बान और शान और युवा उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया। इस अवसर जेजेपी नेता उमेश भाटी ने कहा कि पहले देश के सबसे युवा सांसद रहे श्री दुष्यंत चौटाला जी और फिर कम उम्र मैं ही हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने। यह अब तक का देश की राजनीति मे रिकॉर्ड है। और यहीं नही आने वाले समय में श्री दुष्यन्त चौटाला जी हरियाणा के मुख्यमंत्री भी बनेंगे। ऐसी कामना सभी कार्यकर्ता करते है। पार्टी के विचारों और सरकार के विकास की नीतियों को लोगो तक पहुँचना है ऐसा हम सब आज प्रण लेते है। उमेश भाटी ने कहा कि श्री दुष्यन्त चौटाला जी की सोच एकदम स्पष्ट है। युवाओं को रोजगार बुजुर्गों को सम्मान, हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार बिल का बड़ा तोहफा मिलने से प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल है। उमेश भाटी ने बड़े हर्ष के साथ सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि होना बुजुर्गों के लिए बड़ा सम्मान बताया और उम्मीद जताई कि यह राशि आने वाले दिनों और बड़ सकती है। इस मौके पर गगन सिसोदिया, रेखा चौहान, विनीत गोस्वामी, वशिष्ट सिंह, अखिलेश यादव, रितिक राजपूत, हिमांशुसोनी, धर्मेन्द्र, कमलेश, विभा राय, संतोष चौहान, श्यामला जी, जरीना, सरस्वती, आभा रानी, सरिता रानी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।