Faridabad NCR
साईं धाम मे आयोजित किया गया जॉब फेयर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 फरवरी। फरीदाबाद सेक्टर 86 स्टेट शिरडी साईं बाबा टेंपल सोसाइटी के प्रांगण में आज एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया। यह जॉब फेयर काम प्रो कंपनी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें साई धाम वोकेशनल के छात्रों को विभिन्न रोजगारों के विषय में अवगत कराया गया।
काम प्रो कंपनी से आए हकीकत बोरा ने छात्रों को अपने ऍप के विषय मे बताया जिसके माध्यम से बेरोजगार युवा बिना किसी मध्यस्तता के सीधे कम्पनियो के एच आर से संपर्क कर सकते है।
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोजगार पाना एक कला है हमें कौशल के साथ-साथ यह भी सीखना चाहिए कि हम किस प्रकार साक्षात्कार दे सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बीनू शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की कोऑर्डिनेटर सीमा गुलाटी के साथ-साथ अन्य अध्यापक व छात्र भी सम्मिलित हुए।