Faridabad NCR
दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल के दूसरे दिन जॉइंट एक्शन कमेटी जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में धरना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मार्च। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों के आह्वान पर जॉइंट एक्शन कमेटी जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों ने धरना दिया। विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं गैरशिक्षण कर्मचारियों ने धरने में पुरानी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त पेंशन बहाली, कच्चे कर्मियों को पक्का करने,जन सेवाओं के निजीकरण पर रोक लगाने, खाली पड़े लाखों पदों को भरने, लेबर कोड्स, बिजली संशोधन बिल व एनईपी को रद्द करने, कौशल रोजगार निगम भंग करने, लिपिक का वेतन 35400 करने, ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पदोन्नति की सीमा घटाकर 2 साल करने आदि मांगों को लेकर देशभर में कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
सेक्टर 6 स्थित जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी परिसर में कर्मचारियों ने कलाम चौक पर धरना देकर केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों के समर्थन में राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल को अपना समर्थन दिया। जॉइंट एक्शन कमेटी जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद ( वर्कशॉप एम्प्लाइज एसोसिएशन, गैर शिक्षण एसोसिएशन और वाईएमसीए मिल कमेटी) सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित उक्त धरने की जानकारी देते हुए संयोजक विजय कुमार ने बताया कि गत 27 दिसंबर,2021 को प्रमुख मांगों के लिए विरोध दर्ज कराया जिसके उपरांत 31 दिसंबर को कुलपति महोदय के साथ मीटिंग में कुछ मांगों पर सहमति बनी जिसकी प्रक्रिया भी जारी हो चुकी है और समय निर्धारित कमेटी बनाई गई लेकिन अभी तक समस्याओं को सुलझाया नहीं गया इससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की जाती है कि शीघ्र अतिशीघ मांगों का उचित निबटारा किया जाए।
इस अवसर पर धरना दे रहे कर्मचारियों में जॉइंट एक्शन कमेटी जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के संयोजक विजय कुमार, अवनिश गौड़, गैर शिक्षण कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार, पूरनलाल तंवर, कृष्ण कवि, कुशुम अरोड़ा, ललित मोहन, सतपाल, मुकेश गुप्ता, आशीष पाल, अतुल शर्मा, पवन, मुकेश, दीपक, लेखराज, भगवत, अनिल, मुकेश, वीरेंद्र, पवन प्रजापत सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।