Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच कैट और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त कार्रवाई ने आगरा से आ रही हिमसागर एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में मिले 9 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 अप्रैल को रेलवे पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को रात करीब 9.00 बजे बच्चे के ट्रेन में अकेले बैठकर आने की सूचना दी। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम को सूचना दी गई बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले कर दिया ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की काउंसलिंग में बच्चे ने अपने गांव का धिमसिरी बताया इससे ज्यादा बच्चे को और कुछ नही पता था। बच्चे से कई बार काउंसलिंग की गई लेकिन कुछ पता नही चला। बच्चे के गांव को गूगल की सहायता से ढूंढा गया जिसकी लोकेशन आगरा की दिखाई गई। आगरा की लोकल पुलिस के जरिए वहां के गांव के प्रधानों की लिस्ट लेकर उन से सम्पर्क किया गया। प्रत्येक गांव के प्रधान और अन्य गांव के मौजूदा लोगो से बात कि गई। जिसमें गांव शामशाबाद के प्रधान ने बताया की धिमसिरी गांव मेरी पंचायत का है। जिससे उसके पिता से सम्पर्क किया गया। बच्चे के पिता की बात उसके बेटे से कराई गई जिसपर उसने पुलिस से फरीदाबाद का पता पूछा और बच्चे का पिता सूचना प्राप्त होते ही फरीदाबाद के लिए रवाना हो गया। जो लडके का पिता आज 25 अप्रैल को फरीदाबाद में आया। बच्चे को बाल कल्याण समिति द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन और क्राइम ब्रांच कैट की टीम के उपस्थिति में सुरक्षित हवाले किया। बच्चे के पिता ने फरीदाबाद पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन का तहे दिल से धन्यवाद किया।