Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता ने जिला में अपराधियों पर कार्रवाई, कानून व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाने बारे निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में एनआईटी जोन में अभियान की शुरुआत की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 सितंबर को फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच, यातायात पुलिस व स्थानीय थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनआईटी जोन में सिकरोना बॉर्डर नाका, बाटा फ्लाईओवर के नीचे, सैनिक कॉलोनी लाल बत्ती, केएल मेहता कॉलेज, हार्डवेयर चौक, आनंगपुर चौक, प्रतापगढ़ पुल, प्याली चौक, तिकोना पार्क व नीलम चौक (10 स्थानों) पर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान संदिग्ध वाहनों, काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट व दो या दो से अधिक सवारी सहित लगभग 475 वाहनों को चेक कर 93 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें ब्लैक फिल्म के 37 व शराब पीकर वाहन चलाने के 6 चालान शामिल है।
उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पुलिस बल को फील्ड में उतरना तथा गहन चेकिंग कर वांछित अपराधियों पर कार्रवाई करना, साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनुपालन को सुनिश्चित कराना है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।