Faridabad NCR
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जय सेवा फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-12 आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने हेतु जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और जय सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन, सेक्टर-12 में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप-अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने किया। उन्होंने शहर की सम्मानित संस्थाओं को तिरंगे वितरित किए, ताकि वे अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का परिणाम है, और हमें इस पर्व को पूरे उत्साह व देशभक्ति के साथ मनाना चाहिए।
जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक विमल खंडेलवाल ने कहा कि आज़ादी के 78वें वर्ष में हर घर तिरंगा अभियान न केवल तिरंगे के प्रति हमारे जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है। इस पहल के अंतर्गत सामाजिक संगठनों को निशुल्क तिरंगे वितरित किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों और वाहनों पर तिरंगा लगाकर इस राष्ट्रीय पर्व में भाग ले सकें।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक, सुशील कुमार, जगन्नाथ अत्री, शुभम, कमलेश, आशा, अरविंद शर्मा, सोनिका, राजेश, रोहतास कुमार, अशोक, केशव, संजीव सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि स्वतंत्रता दिवस को केवल एक पर्व के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था और समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाएंगे, और हर घर पर तिरंगा फहराकर देश की एकता, अखंडता और गौरव को ऊँचा उठाएंगे।