Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ‘प्रेस, मीडिया लिटरेसी एंड यूथ’ विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी के सीएमटी विभाग के चेयरपर्सन डॉ. पवन सिंह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जुड़े। डॉ. पवन सिंह ने छात्रों को भारतीय प्रेस की ऐतिहासिक यात्रा, भाषागत शुद्धता, कंटेंट राइटिंग, पत्रकारिता मानदंड,तकनीकी दक्षता जैसे विषयों को बताने के साथ-साथ आई क्यू, इ क्यू, एस क्यू, ए क्यू ,बिफोर गूगल, आफ्टर गूगल, मिस इनफार्मेशन, डिस इनफार्मेशन आदि के ऊपर भी गहन प्रकाश डाला। बीएजेएमसी के छात्रों के लिए राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्री एंड पोस्ट इंडिपेंडेंस भारतीय प्रेस के बारे में बताना शामिल रहा। छात्रों ने भारतीय प्रेस के इतिहास, जेम्स ऑगस्टस हिक्की, उदन्त मार्तण्ड, डॉ. बी आर अंबेडकर, नेशनल हेराल्ड, गणेश शंकर विद्यार्थी, अमृत बाजार पत्रिका जैसे विषयों के साथ वर्तमान के राष्ट्रीय अख़बारों के ऊपर अपनी प्रेजेंटेशन दी।

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण के लिए सामाजिक व व्यावसायिक जीवन में आदर्शों, नैतिक मूल्यों व ईमानदारी को समझाया। पत्रकारिता विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजिका रचना कसाना ने भी छात्रों को वर्तमान समय में तकनीकी दक्षता के महत्त्व को इंगित किया व कार्यक्रम में शामिल एसएफएस ओवरआल कोऑर्डिनेटर डॉ. रूचि मल्होत्रा का भी धन्यवाद किया। सहायक प्रोफेसर व पीआरओ वीरेंद्र सिंह ने एनईपी के जरिये वर्तमान कोर्स सत्र में शामिल किये गए मीडिया लिटरेसी विषय को युवाओं के जरिये कंटेंट उद्देश्य व प्रतिक्रिया समझ विकसित करने के प्रयास को वर्णित किया। विभाग की सहायक प्रोफेसर व आयोजक सचिव राधिका ने कुशल मंच संचालन किया और दूसरी आयोजक सचिव कृतिका ने छात्रों को प्रेजेंटेशन देने में दक्ष किया। प्रेजेंटेशन निर्णायक मंडल में इतिहास विभाग से कमलेश, इकोनॉमिक्स विभाग से सुमन तनेजा शामिल रहीं। प्रस्तुत लगभग 40 प्रेजेंटेशन में से कीर्ति शाह व बॉबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दुसरे स्थान पर रूद्र व तरुण रहे। सौ प्रतिशत अटेंडेंस के लिए प्रथम वर्ष के छात्र प्रशांत व विभिन्न विषयों में महारत हासिल करने के लिए द्वितीय वर्ष के छात्र रूद्र को सम्मानित किया गया। विजेता व प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पात्र वितरण के साथ-साथ महाविद्यालय का साप्ताहिक न्यूज़ बुलेटिन चलाने के लिए सम्मानित भी किया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com