Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी पत्रकारिता के आयाम और चुनौतियों के विषय पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। ‘आवाज- द वॉयस’ के संपादक मलिक अश्गर हाशमी जी वेबिनार के मुख्य अतिथि व् विषय विशेषज्ञ के रूप में छात्रों से ऑनलाइन माध्यम जूम पर रूबरू हुए। पत्रकारिता के क्षेत्र में हुए विभिन्न अनुभवों को साँझा करने के साथ-साथ उन्होंने वॉल-जर्नलिज्म, पत्रकारिता में जानकारी का संकट, फैक्ट चैकिंग वेबसाइट, कोरोना काल व् अन्य किसी भी महामारी में पत्रकारिता में चुनौतियाँ, रेवन्यू जनरेशन जैसे विषयों पर भी छात्रों को बारीकी से समझाया।
वेबिनार का आयोजन महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सविता भगत के प्रेरक दिशा निर्देशन में किया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार की विभागाध्यक्ष श्रीमती रचना कसाना ने वेबिनार का संचालन किया व् मुख्य अतिथि हाशमी जी का छात्रों के परिचय के साथ-साथ उनके पत्रकारिता के 25 वर्ष से ज्यादा के सफर में हासिल हुई उपलब्धियों के बारे में भी अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र सिंह ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास व् हिंदी पत्रकारिता के सच्चे नायक राजा राममोहन राय के समाज के उत्थान के लिए लिखे लेखों के बारे में अपना वक्तव्य सांझा किया। एक सच्चे पत्रकार को कैसे अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ तथ्यों को कैसे जांचा जाना चाहिए इस बारे में भी अवगत कराया गया। वेबिनार में प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ. शिवानी तंवर के साथ- साथ स्वेता वर्मा, कविता रानी डॉ. प्रिया कपूर, डॉ. मीनाक्षी हुडा, मीनाक्षी कौशिक आदि भी शामिल रहे।