Faridabad NCR
पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने इंडिया टीवी स्टूडियो का किया शैक्षणिक भ्रमण

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय ,फरीदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने इंडिया टीवी चैनल के मुख्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ‘आप की अदालत’ कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग में भाग लिया और मीडिया की कार्यप्रणाली को करीब से देखा।
विभागाध्यक्ष रचना कसाना के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने स्टूडियो सेटअप, प्रोडक्शन तकनीक और लाइव शूटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष की मानवी और तृतीय वर्ष की कीर्ति शाह ने शो में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछे। साथ ही विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने भी शो में सवाल पूछा। लगभग 58 विद्यार्थियों ने इस भ्रमण का लाभ उठाया।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छे होते हैं।