Connect with us

Faridabad NCR

जूनियर रेड क्रॉस शिविर पांच दिवसीय शिविर का समापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सुषमा गुप्ता, वाईस चैयरपर्सन और डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशानुसार जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं सचिव बिजेन्द्र सोरौत के मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, के प्रांगण में 06.11.2023 से 10.11.23 तक जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर निदेशक डॉ ऍम पी सिंह ने पांच दिवसीय विद्यालय स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की तथा विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
इस पाँच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूंदर लाल खत्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद उपस्थित रहे उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया कि जूनियर रेड क्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं और नशे जैसी बीमारियों से दूर रहने के लिए लोग जागरूकता अभियान चलाते हैं। गंगा शंकर मिश्र प्रांतीय प्रमुख स्वयं सेवक संघ ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण में सभी को सहयोग करना चाहिए । प्रतिभागियों को राष्ट्रभक्ति की भावना की सर्वोपरि रखने की अपील करते हुए समाज को सही दिशा देने मे अहम योगदान देने पर बल दिया । उनके द्वारा यह भी आह्वान किया गया कि हमारे समाज को जागरूक करने के लिए और प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को रास्ता दिखाने के लिए जूनियर रेड क्रॉस का पूरे देश में एक विशेष योगदान है। विमल खंडेलवाल संरक्षक रैड क्रॉस सोसाइटी सभी प्रतिभागियों से आहान किया कि शिविर के दौरान दी गई सभी मानव कल्याणकारी जानकारियों को सफल बनाने हेतु समाज एवं अपने साथियों को जोड़ने का प्रयास करें ताकि एक सशक्त, शिक्षित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने में यह शिविर मील का पत्थर साबित हो ! इस अवसर पर उन्होंने रैड क्रॉस को मानवीय संस्था बताते हुए जनकल्याण रैड क्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सभी विधार्थियों को मोटीवेट करते बताया कि सपने जरूर देखे और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्तिथ मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि , विद्यालय अध्यापक, एवं विधार्थियों जिनके द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण लिया गया उनको धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिये रैडक्रॉस के इतिहास, जूनियर रैड क्रॉस की गतिविधियों, राज्य एवं जिला स्तर पर मानवहित में संचालित गतिविधियों, प्रतिभागियों के आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति को जगाने, रैड क्रॉस के चिन्ह प्रयोग एवं दुरुपयोग, राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन के सम्मान, नशा मुक्त भारत के सपने को साकार बनाने, संतुलित आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई, समाज की सेवा, बेहतर स्वास्थ्य, पौधारोपण, हरित क्रांति, जल संरक्षण, 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत, हेपेटाइटिस बी0 व सी०, एच0आई0 वी0, सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियमों की पालना, बेहतर स्वास्थ्य रखने आदि बारे विशेषज्ञयों के माध्यम से जागरूक किया।
श्री पुरषोत्तम सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी फरीदाबाद के द्वारा शिविर की अध्यक्षता करते हुए बताया कि शिविर में 20 विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों व 20 जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर ने हिस्सा लिया, कैंप के माध्यम से विधार्थियों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया इसमें विधार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व अपने भाषण द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया और विधार्थियों से सयमित जीवन जीने और देश के अच्छा नागरिक बनने का आवाह्न किया।
डॉक्टर ऍम पी सिंह जूनियर रेड क्रॉस शिविर निदेशक ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों के मध्य निबंध, भाषण, म्यूजिकल प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विधार्थियों से अपील की सभी विधार्थी एक अच्छा आदमी बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंग।
इस मौके पर शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से सरोज रानी अरविन्द शर्मा, दर्शन भाटिया, गीता उप्रेती, मीनू कौशल, मनदीप, पवन कुमार, श् जितेंदर, सुशील कुमार, केशव व अन्य रेडक्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com