Faridabad NCR
के.एल. मेहता महिला महाविद्यालय में महात्मा कन्हैयालाल मेहता जी का जन्म दिवस एवं विद्यार्थी अवार्ड दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :17 जुलाई। दिनांक 15 जुलाई 2023 को के.एल. मेहता महिला महाविद्यालय के सभागार में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष महात्मा कन्हैयालाल मेहता जी का जन्मदिवस एवं विद्यार्थी अवार्ड दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ-हवन से किया गया। तत्पश्चात दीप-प्रज्वलन के साथ सरस्वती गायन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता ने बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मंत्री एसी चौधरी व अतिथिगण का स्वागत फुल गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में विभिन्न के.एल. मेहता विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रोत्साहन स्वरूप सीबीएसई एवं हरियाणा बोर्ड के सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को परितोष वितरण किया गया। कार्यक्रम में आर्य केंद्रीय सभा के सदस्यों श्रीमती सरोज गुंबर, श्रीमती राज करणी अरोड़ा, श्रीमती आशा पंडित, श्रीमती प्रकाश वटी, श्रीमती राज कुमारी टुटेजा, श्रीमती उषा चितकारा, प्रेम बहल, स्वदेश सत्यार्थी (posthumously}, को भी आर्य समाज की सेवा के लिए स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। संस्थान के गणमान्य सदस्यों ने अपने विचारों के द्वारा महात्मा के.एल. मेहता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का अंत शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण किया गया।