Views: 2
New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भोजपुरी सिनेमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाली हॉलीवुड और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री नीतु चंद्रा की अगली भोजपुरी फिल्म “छठ” में दर्शक एक खास तोहफ़ा पाने वाले हैं। इस फिल्म में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी आवाज़ देंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही है। खास बात यह है कि पूरी फिल्म की शूटिंग बिहार में ही की गई है। नीतू चंद्रा पिछले 15 वर्षों से लगातार बिहार की ज़मीन पर ही फिल्में बनाती आ रही हैं और भोजपुरी, मैथिली सहित बिहार की अन्य भाषाओं में वर्ल्ड क्लास सिनेमा का निर्माण कर लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध करा रही हैं।
इससे पहले नीतू चंद्रा अपनी फिल्मों में हरिहरन, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, स्वानंद किरकिरे और उदित नारायण जैसे दिग्गज कलाकारों की आवाज़ ला चुकी हैं। अब इस कड़ी में कैलाश खेर का नाम जुड़ना दर्शकों के लिए और भी खास अनुभव लेकर आएगा।