Faridabad NCR
श्याम सेवा परिवार सेक्टर 3, खाटू श्याम मंदिर के प्रधान बने कैलाश शर्मा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्याम सेवा परिवार सेक्टर 3 (खाटू श्याम मंदिर) के चुनाव विधिवत एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुए। जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। नई कार्यकारिणी में कैलाश शर्मा को प्रधान,मधुसूदन माटोलिया को उपप्रधान, राकेश माहेश्वरी को महासचिव, राजेश शर्मा को सचिव, कैलाश जोशी को कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों में अशोक मिश्रा, विमल सुरजगढिया, श्रवण सिंह चौधरी, मुकेश अग्रवाल, मनीष अत्रि, रवि मुदगिल को चुना गया। नवनियुक्त प्रधान कैलाश शर्मा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि में सभी को साथ लेकर चलूगां और अपने वरिष्ठजनोंंं की सहमति से निर्णय लूगां। नई कार्यकारिणी ने यह घोषणा की कि आने वाले समय में भव्य भजन संध्या, रक्तदान शिविर, अन्न सेवा,धर्मार्थ चिकित्सा शिविर आदि जैसे सेवा कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज से सेवा के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। इस अवसर पर दामोदर प्रसाद, पवन वशिष्ठ, पी. एल. खंडेलवाल, सी पी शर्मा, आर पी सिंह, पवन माटोलिया, योगेश तिवारी, सुरेश अग्रवाल, पवन खैतान, अमित शर्मा, के. पी. सिंह, गोपाल बदानी, पी. एन. चौमाल, सुशील बाहेती, प्रफुल्ल शर्मा, प्रमोद चोटिया,पवन शर्मा, दुर्गा प्रसाद लोचिब, सुशांत कौशिक,हेमंत शर्मा, मयूर मुदगिल एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।