Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16 ने अपने प्रारंभिक काल से ही ईश्वर सेवा के साथ – साथ मानवता की सेवा को भी अपना धर्म माना है। मानव सेवा के इसी महा मन्त्र के साथ पिछले वर्ष मार्च के महीने से लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के द्वितीय चरण के अंत तक अपने परिसर में ही अपने स्वयंसेवकों द्वारा परिचालित एवं बनाया हुआ लगभग सत्तर हज़ार गर्म और पोषक तत्वों से भरा हुआ भोजन के पैकटों का वितरण समाज के जरुरत मंदो के लिए किया।
इस वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान 14 मई 2021 अक्षय तृतीया के शुभ दिन से फरीदाबाद कालीबाड़ी के सदस्यगण द्वारा सूखे राशन वितरण को संचालित किया जा रहा है, जो आज भी जारी है और आगे भी समाज के जरुरत अनुसार जारी रहेगी। इस मौके पर स्लेज हैमर समूह के एमडी प्रदीप मोहंती व उनकी धर्म पत्नी प्रतिमा मोहंती मुख्य अतिथि रहे जहां उन्होंने स्वयं ज़रूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया।
फरीदाबाद कालीबाड़ी के अध्यक्ष डि एस चक्रबोर्ती ने भविष्य में अपने इस वितरण के विस्तार एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसका लाभ पहुंचाने का आस्वाशन दिया। ज्ञात हो की 14 मई से लेकर आज तक लगभग 623 सूखे राशन के पैकेटों का वितरण हुआ है। फरीदाबाद कालीबाड़ी अपने इस महान सेवा कार्य में समाज के ज्यादा से ज्यादा सक्षम व्यक्तियों और संस्थाओं को अपने साथ जुड़ने के लिए आवहान करती है।