Faridabad NCR
कमल जख्मी प्रधान व सतीश कौशिक जनरल सेक्रेटरी चुने, रेजिडेंट वेलफेयर कौंसिल सेक्टर-17 के चुनाव हुए सम्पन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रेजिडेंट वेलफेयर कौंसिल सेक्टर-17 फरीदाबाद के चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए। इन चुनावों में कमल जख्मी को प्रधान व सतीश कौशिक को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। कम्युनिटी सेंटर पर आयोजित हुई बैठक में चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई। जल्द ही एक्जीयूटिव कमेटी का गठन किया जाएगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान कमल जख्मी व जनरल सेके्रटरी सतीश कौशिक ने कहा कि हम सभी मिलकर सेक्टर-17 में ज्यादा से ज्यादा विकास के काम कराएंगे और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आर्शीवाद से अपने सेक्टर को सबसे विकसित और सुंदर सेक्टर बनाने का काम करेगे। इस मौके पर आरके चिलाना, विजय गौड़, अशोक कक्कड़, अनुज सिंह, जगदीश मित्तल, सतीश अग्रवाल, वेद शर्मा, चौहान, डीएन चौधरी, राजकुमार सीकरी, अमरजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर आरके चिलाना पैट्रन आरडब्ल्यूए ने कहा कि सभी मेम्बस्र मिलकर काम करेंगे और सेक्टर-17 को साफ को हराभरा रखेंगे।