Faridabad NCR
टीएम पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
इस अवसर पर गंगेश तिवारी ने विजेता खिलाडिय़ो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और कहा कि खिलाडिय़ो को नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करना चाहिए ताकि वर्तमान परिस्तिथियों में व स्वय की रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाडी अपने नाम के साथ-साथ माता पिता व देश का भी नाम रौशन करता है। इस दौरान कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि खिलाडिय़ो में अनुशासन बहुत जरुरी है और जो खिलाडी अनुशासन में रहकर खेलता है वह खिलाडी ही बुलंदियों को छूता है।
चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता मुकेश डागर नियामत अली साहिल वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।
