Faridabad NCR
जे.सी.बोस यूनिवर्सिटी में मीडिया विभाग द्वारा ‘कारगिल एक विजय गाथा’ कार्यक्रम
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 जुलाई। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया तकनीकी द्वारा कारगिल योद्धाओं को समर्पित विशेष कार्यक्रम ‘कारगिल ; एक विजय गाथा’ शो के माध्यम से वीर नायकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। यह कार्यक्रम राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज भारतीय सैनिकों को समर्पित किया गया। पूर्व सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मीडिया विद्यार्थियों ने एक अनोखे तरीके से देश के रणबांकुरों को याद किया। और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त कर्नल गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान वह स्वयं सेना में सेवारत थे। उन्होंने उस समय के सेना के कई रोचक किस्से सुनाए। फौजियों के रोमांच एवं बहादुरी वाले प्रसंग बताकर विद्यार्थियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश की युवा शक्ति को राष्ट्र की नींव बताया। कारगिल युद्ध की विजय में सेना के साथ वहां के स्थानीय निवासियों की सराहनीय भूमिका रही।
सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल समर सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना भारत के भविष्य और युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवाओं को सेना में शामिल होकर कुछ समय के लिए देश सेवा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारतीय सेना के अदम्य कौशल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए सेना के कई पुराने प्रसंग सुनाकर उपस्थित दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया। यह योजना भारत के भविष्य और युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल रहे शौर्य चक्र विजेता सूबेदार सुंदर सिंह जो स्वयं कारगिल की लड़ाई में शामिल रहे। उन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य से विद्यार्थियों में जोश संचारित कर दिया। नायक प्रेमचंद गौड़ ने अपने अनुभव और कारगिल युद्ध की यादें साझा कीं, जो सैनिकों की बहादुरी और समर्पण का प्रतीक हैं।
विभागाध्यक्ष डॉ.पवन मलिक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवा और योगदान की सराहना की। शो के एंकर हेमंत शर्मा और कनिष्का मिश्रा रहे। पैनेलिस्ट में अनुभव, अदिति, पलक तिवारी और साहिल कौशिक स्काई शामिल रहे। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार, डॉ. सोनिया हुड्डा, डॉ.तरूणा नरूला, प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी, वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूर्व सैनिकों की कहानियों से प्रेरित हुए। ‘कारगिल एक विजय गाथा’ शो ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत कर उनकी प्रेरणा को मजबूत किया।