Palwal Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : के सी प्रशांत पैथ लैब में NABL प्रमाणित होने पर डॉ प्रशांत गुप्ता ने अपनी लैब पलवल के लोगों को समर्पित की। उन्होंने बताया कि कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद के सी प्रशांत पैथ लैब फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिले में इकलौती ऐसी लैब है जोकि NABL और ICMR प्रमाणित है। इस लैब पर अब कॉरॉना नामक भयानक बीमारी के टेस्ट भी हो पाएंगे। के सी प्रशांत पैथ लैब पिछले 15 सालों से पलवल के लोगों की सेवा कर रही है और उन्हें एक गुणवत्ता प्रमाणित रिपोर्ट देकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है। इसी कड़ी में उन्होंने अब NABL की ख्याति प्राप्त करी है जिससे उन्हें देश विदेश में गुणवत्ता के लिए प्रमाणित किया गया है। गौरतलब है कि यह प्रमाण काफी मेहनत और काफी मुश्किलों के बाद मिलता है इसके लिए पूरी पद्धति अंतर्राष्ट्रीय तर्ज पर सुनिश्चित करनी पड़ती है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लैब में कई तरह के गुणवत्ता प्रमाण होते हैं जिसमें बाह्यऔर अंदरूनी गुणवत्ता प्रमाण हैं जिसमें लैब में रोज 35 तरीके के टेस्ट लगाए जाते हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप की मशीनें व आपका स्टाफ सही तरह काम कर रहा है या नहीं। इन सभी गुणवत्ता प्रमाणों को रोज जांचने के बाद अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर NABL के लिए दरखास्त दी जाती है और सभी चीजें सही पाए जाने पर ही यह NABL का गुणवत्ता प्रमाण मिलता है। पूरे देश विदेश में इसके ऊपर कोई गुणवत्ता प्रमाण नहीं है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भी डॉक्टर प्रशांत का धन्यवाद किया जिन्होंने इतने सालों की मेहनत के बाद पलवल को एक अनूठी , गुंवक्ता प्रमाणित लैब दी है जो लोगों के सभी प्रकार के टेस्टों की सही रिपोर्ट देती है।