Connect with us

Hindutan ab tak special

केन्ट वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट-आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर रसोई के लिए जरूरी

Published

on

Spread the love
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : खेत से उपभोक्ता तक पहुंचते पहुंचते, फल और सब्जियां कई लोगों के हाथों से गुजरती हैं और उसके बाद वे ग्राहक के सब्जी वाले थैले में आने से पहले खुले बाजारों में खुली रखी जाती हैं। नतीजतन, वे रोगाणुओं, मिट्टी, गंदगी और साथ ही कीटनाशक प्रभावों से दूषित हो सकते हैं। उन्हें ठीक से साफ करना अपने आप को स्वस्थ रखने में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज जबकि पूरे देश के लोगों को महामारी “कोविड-19“ का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट का उपयोग करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि यह ताजा फल-सब्जियों को कीटाणुओं से मुक्त करने में मदद करता है।
ऐसे में भारत के सबसे भरोसेमंद वाटर प्यूरीफायर ब्रांड केन्ट द्वारा कॉम्पैक्ट वॉल-माउंटेड और काउंटर टॉप वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट, उपभोक्ताओं के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है क्योंकि यह फलों और सब्जियों की सतह पर मौजूद कीटाणुओं, जीवाणुओं, रसायनों, वैक्स और मिट्टी को प्रभावी तरीकों से हटा देता है और उन पर किसी तरह का हानिकारक अवशेष नहीं रहता है। इसके साथ ही इस प्रोसेस से गुजरने के बाद भी फल-सब्जियों के स्वाद या महक पर कोई असर नहीं पड़ता है।
श्री महेश गुप्ता, चेयरमैन, केन्ट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड ने कहा कि “केन्ट लगातार हाउस ऑफ प्योरिटी के तौर पर जाना जाने वाला ब्रांड बना हुआ है। अपने अन्य उत्पादों की तरह केंट वेजीटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय है और हाल ही में घातक बीमारी कोविड-19 के कारण इसकी मांग में वृद्धि हुई है। यह एक एक्सीलेंट ओजोनेटर है जो कि फल-सब्जियों को शुद्ध, ताजा और डीटॉक्सिफाई करते हुए यूजर्स को लंबे समय तक सेवाएं प्रदान करता है, जिससे आप अपने और अपने परिवार का स्वास्थ्य बेहतर बनाए रख सकते हैं।“
इस किचन अप्लाएंस में कई सारे खास फीचर दिए गए हैं जैसे कि कैमिकल-फ्री ओजोन टेक्नोलॉजी, जो न केवल आपके फलों, सब्जियों और चावल की सतह से कीटनाशकों, रसायनों आदि को निकालता है, बल्कि आपके मीट आदि को भी सुरक्षित बनाता है। यह एंटीबायोटिक्स और हार्मोन को साफ करने में मदद करता है जो मांस, मछली और अन्य सी-फूड में अक्सर मौजूद होते हैं।”
इसका एक और मुख्य आकर्षण यह है कि केन्ट वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट द्वारा प्योरीफाईकिए गए फल-सब्जियां लंबे समय तक ताजा बनी रहती हैं और लंबे समय तक उनकी मूल महक बनी रहती है। इसके साथ ही इसकी शैल्फ लाइफ अधिक होती है।
ये यूजर फ्रैंडली अप्लाएंस एक स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है जो कि दीवार पर लगाने के लिए उपयुक्त बनाता है औरइसका हर किसी की रसोई में होना लाजिमी है। इसके अलावा, इसकी शैल्फ लाइफ काफी अधिक है और इसकी मेंटनेंस भी पूरी तरह से झंझटमुक्त है क्योंकि इसको किसी भी सर्विस या किसी पार्ट को बदलने की जरूरत नहीं है।
केन्ट वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट को 7000/-, की कीमत पर लॉन्च किया गया है और ये सभी केन्ट आउटलेट्स और ऑनलाइन www.kent.co.in पर उपलब्ध है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com