ऐसे में भारत के सबसे भरोसेमंद वाटर प्यूरीफायर ब्रांड केन्ट द्वारा कॉम्पैक्ट वॉल-माउंटेड और काउंटर टॉप वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट, उपभोक्ताओं के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है क्योंकि यह फलों और सब्जियों की सतह पर मौजूद कीटाणुओं, जीवाणुओं, रसायनों, वैक्स और मिट्टी को प्रभावी तरीकों से हटा देता है और उन पर किसी तरह का हानिकारक अवशेष नहीं रहता है। इसके साथ ही इस प्रोसेस से गुजरने के बाद भी फल-सब्जियों के स्वाद या महक पर कोई असर नहीं पड़ता है।
श्री महेश गुप्ता, चेयरमैन, केन्ट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड ने कहा कि “केन्ट लगातार हाउस ऑफ प्योरिटी के तौर पर जाना जाने वाला ब्रांड बना हुआ है। अपने अन्य उत्पादों की तरह केंट वेजीटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय है और हाल ही में घातक बीमारी कोविड-19 के कारण इसकी मांग में वृद्धि हुई है। यह एक एक्सीलेंट ओजोनेटर है जो कि फल-सब्जियों को शुद्ध, ताजा और डीटॉक्सिफाई करते हुए यूजर्स को लंबे समय तक सेवाएं प्रदान करता है, जिससे आप अपने और अपने परिवार का स्वास्थ्य बेहतर बनाए रख सकते हैं।“
इस किचन अप्लाएंस में कई सारे खास फीचर दिए गए हैं जैसे कि कैमिकल-फ्री ओजोन टेक्नोलॉजी, जो न केवल आपके फलों, सब्जियों और चावल की सतह से कीटनाशकों, रसायनों आदि को निकालता है, बल्कि आपके मीट आदि को भी सुरक्षित बनाता है। यह एंटीबायोटिक्स और हार्मोन को साफ करने में मदद करता है जो मांस, मछली और अन्य सी-फूड में अक्सर मौजूद होते हैं।”
इसका एक और मुख्य आकर्षण यह है कि केन्ट वेजिटेबल एंड फ्रूट डिसइन्फेक्टेंट द्वारा प्योरीफाईकिए गए फल-सब्जियां लंबे समय तक ताजा बनी रहती हैं और लंबे समय तक उनकी मूल महक बनी रहती है। इसके साथ ही इसकी शैल्फ लाइफ अधिक होती है।
ये यूजर फ्रैंडली अप्लाएंस एक स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है जो कि दीवार पर लगाने के लिए उपयुक्त बनाता है औरइसका हर किसी की रसोई में होना लाजिमी है। इसके अलावा, इसकी शैल्फ लाइफ काफी अधिक है और इसकी मेंटनेंस भी पूरी तरह से झंझटमुक्त है क्योंकि इसको किसी भी सर्विस या किसी पार्ट को बदलने की जरूरत नहीं है।