Faridabad NCR
खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने झूला झूलकर मनाई हरियाली तीज

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधान से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब डांस किया और एक दूसरे को झूला झूलाकर इस त्यौहार की परंपरा को निभाया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि इसी दिन से प्राकृति में सभी और हरियाली होती है। उन्होनें कहा कि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है। उन्होनें कहा कि हरियाली तीज खुशियों और उमंग का त्यौहार है। संजय चौधरी ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आते है,सावन का महीना भी कई त्यौहार साथ लेकर आता है जिसमें हरियाली तीज खास है।