Faridabad NCR
मकर संक्रांति पर राहगीरों को बांटा खिचड़ी चावल का प्रसाद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मकर संक्रांति पर अगवानपुर, रोशन नगर जगमाल एन्कलेव स्थित अपने कार्यालय पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार भड़ाना द्वारा राहगीरों को खिचड़ी चावल का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर रामकुमार भड़ाना ने कहा कि मकर संक्रांति हिंदुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह में जब सूर्य मकर राशि में आता है तब ये पर्व मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान और दान करके पुण्य कमाने का महत्व माना जाता है। उन्होनें कहा कि इस दिन भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। इस दिन मृत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए खिचड़ी दान करने की परंपरा भी माना जाती है। इस मौके पर शंकर नंबरदार,पवन नागर,उदयराम,ब्रह प्रधान,अनीश प्रधान,सोनू शर्मा,सुधीर,अमन भड़ाना भी उपस्थित थे।