Faridabad NCR
गांव पाली की किरण भड़ाना व भारती भड़ाना ने किया जिले का नाम रोशन : धर्मबीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :13 सितम्बर। जयपुर में चल रही स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पाली गांव की किरण भड़ाना ने न केवल गांव का बल्कि पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है। वहीं, गांव की ही भारती भडाना ने भिवानी में चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 20 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर गांव का व जिले का मान बढ़ाया है। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी किरण भड़ाना व भारती भड़ाना का का सोमवार को गांव पाली के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। गांव पाली की सरदारी ने दोनों बेटियों को सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। गांव के धीर सिंह भड़ाना ने दोनों बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पाली मोहब्ताबाद क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना एवं भाजपा नेता कविन्द्र फागना विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री भड़ाना ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है, इनको उत्साहित एवं प्रोत्साहित करने की। आज जिस प्रकार गांव की लाडली बेटी किरण भड़ाना ने वेटलिफ्टिंग एवं भारती भड़ाना ने दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है, उससे जरूर अन्य लड़कियों का हौसला बढ़ेगा। आज लड़कियां किसी भी सूरत में लडक़ों से कम नहीं है। हमें जरूरत है अपनी बेटियों को भी बेटों की तर्ज पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने की, ताकि वह अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर धीर सिंह भड़ाना ने गांव के सम्मानित लोगों का चादर एवं फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हमारी बेटियां जो आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर आई हैं, जल्द ही देश के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर आएं। इस अवसर पर भाजपा नेता कविन्द्र फागना ने कहा कि बेटियों ने सदैवे हमारे समाज एवं गांव का नाम रोशन किया है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि बेटियों को शिक्षा एवं खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस मौके पर रघबर प्रधान, तेजसिंह कैप्टन, लक्खी भड़ाना, कविन्द्र भड़ाना, गजे मेम्बर, भीम सिंह भड़ाना, करण सिंह भड़ाना, विक्की भड़ाना, राजन भड़ाना, गुरदीप भड़ाना, अभिषेक भड़ाना, हर्षित भड़ाना, राहुल भड़ाना, कवर सिंह, जगत भड़ाना, सरधा भड़ाना, सूका ठेकेदार एवं जगत भड़ाना आदि मौजूद रहे।