Faridabad NCR
घर-घर दस्तक दें, कार्यकर्ताओं लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़े : पं. राजेंद्र शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक की टीम द्वारा फरीदाबाद के पांच विधानसभाओं में सदस्यता अभियान की तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सदस्यता अभियान की शुरूआत पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ आप नेता पंडित राजेंद्र शर्मा के बाटा चौक स्थित कार्यालय से की गई। इस दौरान मौजूद आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक का टीवी पर भाषण देखा व सुना, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के टिप्स दिए और कहा कि मजबूत संगठन के बल पर ही पार्टी सत्ता तक पहुंचती है इसलिए कार्यकर्ता पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का काम करें। इस अवसर पर पंडित राजेंद्र शर्मा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य गरीब, दलित, पिछड़े एवं आम आदमी की आवाज बनकर उनको मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, इसी उद्देश्य को लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम कर रहे है और इसी मुद्दे को लेकर हरियाणा में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की आकांक्षाओं पर पुरी तरह से असफल साबित हुई है यही कारण है कि निगम चुनावों को एक साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन सरकार चुनाव नहीं करवा रही, भाजपा को पता है कि निगम चुनावों में उनके प्रत्याशियों की बुरी हार होगी इसलिए वह इन चुनावों को आगे टाल रही है, बावजूद इसके आम आदमी पार्टी इन चुनावों को लेकर गंभीर है और ऐसे उम्मीदवारों को निगम चुनाव में उतारेगी जो जनता की समस्याओं को दूर करके पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर आम आदमी पार्टी से लोगों को जोडऩे का काम करें क्योंकि जब संगठन मजबूत होगा, तभी हम निगम चुनावों में अच्छा रिजल्ट हासिल कर सकेंगे। इस मौके पर वार्ड नंबर 14 से संभावित प्रत्याशी निशा खैरालिया, वार्ड नंबर 39 से कमल तेवतिया, वार्ड नंबर 38 से चंद्रपाल, चंद्रमा नोटियाल, वार्ड नंबर 12 मोहित जैन, वार्ड नंबर 32 से रिंकू सैलानी, रमेश नोटियाल, वार्ड नंबर 39 से केसी शर्मा के अलावा सुगमचंद जैन, मोहित गोयल, हिमांशु कटारिया, उमासागर, सुमन लता, कमल तेवतिया, लक्ष्मी नारायण सैनी, देवराज गौड़, जोगेन्द्र जांगड़ा, चद्रपाल, रमेश गौतम, डा. गौतम सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।