Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 सितंबर। सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद, अरावली शाखा फरीदाबाद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना जी , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह (मुख्य अतिथि रूप में) एवं मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीण जोशी (चेयरपर्सन हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग) सुरेंद्र जगगा जी उपाध्यक्ष संस्कार (प्रांत) श्रीमती विनीता गुप्ता जी (महिला संयोजिका (प्रांत) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा वंदे मातरम गान प्रस्तुत किया गया।
ऑर्गेनाइजर भारत विकास परिषद अरावली की ओर से विद्यालय के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भडाना जी व प्रधानाचार्या शुभ्रता सिंह व सभी अतिथिगण का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता का लक्ष्य बच्चों में भारतीय मूल्यों ,संस्कारों ,आस्थाओं और भारत की गौरव गाथा के प्रति गर्व की भावना पैदा करना है। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के 10 स्कूलों के छात्रों ने सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग (सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ,महाशय श्री चंद पब्लिक स्कूल ,श्रीजी स्कूल, द ग्रेट बुद्धा स्कूल,रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय, सरदार पटेल स्कूल, आदर्श बाल विद्यालय केंद्र ,आइडियल पब्लिक स्कूल ) ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सरदार पटेल स्कूल फरीदाबाद ने व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान द ग्रेट बुद्धा स्कूल ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह व स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भडाना जी ने बच्चों को जीवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं भारत की संस्कृति को बढ़ाने के लिए किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों को हमेशा संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।