Faridabad NCR
“वतन को जानो” 5वां 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ समापन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सोमवार को फरीदाबाद के सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सतीश फागना एवं विशिष्ट अतिथि नगराधीश अंकित कुमार तथा रेड क्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत रहे।
समापन समारोह के प्रथम सत्र में कश्मीरी युवाओं ने कश्मीरी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद फीडबैक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें कश्मीरी युवाओं ने भ्रमण के अपने अनुभव को उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों को जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कश्मीरी युवाओं को फरीदाबाद जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया और विषय विशेषज्ञों द्वारा शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए।
विधायक सतीश फागना ने अपने संबोधन में कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत से कश्मीर का दिल जीतने की बात कही। उन्होंने हरियाणवी लोक कलाकारों द्वारा लोक कला को जीवित रखने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर संभाग स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं तथा उन्होंने कश्मीरी युवाओं से विकसित भारत@2047 से जुड़ने का आह्वान किया।
नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लगातार विभिन्न प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में काम किया है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करके, कश्मीरी युवा अपनी दुनिया में एक अनूठी झलक प्रदान करते हैं, संस्कृतियों का यह अंतर्संबंध आपसी सम्मान और प्रशंसा को बढ़ावा देता है।
फ़रीदाबाद के गाँव भूपानी स्थित सतयुग दर्शन ट्रस्ट के परिसर में इस पाँचवे कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम की सम्पन्नता के अवसर पर कश्मीरी युवाओं के साथ मिलजुल कर लोहड़ी का पर्व भी मनाया गया।
इस अवसर पर नित्यानंद यादव, करिश्मा, रेशमा गांधी, नितिन, शैलेन्द्र त्यागी, हिमांशु भट्ट, पुष्पेंद्र ठाकुर, दीपक, किरपन, देवानंद, सिद्धि, विजयपाल, राहुल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।