Connect with us

Faridabad NCR

साईधाम ट्रस्ट सेक्टर 86 में लगाया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अप्रैल। शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी, सेक्टर 86 फरीदाबाद में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ साई धाम ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा किया गया। टीकाकरण से पहले सेमीनार हॉल को सेनिटाज किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। इसमें १४३ व्यक्तियों को कोविड 19 का टीका लगया गया। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा वहीं पर बैठाया गया। अभी तक  किसी केस में कोई दिक्कद नहीं आई है। और सभी स्वस्थ हैं। इसमें श्री मुकेश चन्द्रा (आई.ए.एस रिटार्यड), उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कविता चन्द्रा, श्री वाई के जैन और उनकी धर्मपत्नी, श्री बिजेन्द्र शर्मा (हरिभूमि न्यूज पेपर) आदि इस टीकाकरण शामिल हुए। साई धाम ट्रस्ट हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है।  चाहे कोरोना काल जैसे कठिन समय में लोगों को राशन और उपलब्ध कराना हो या फिर गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन, वर्दी आदि उपलब्ध कराना हो।  शिरडी साई बाबा स्कूल गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है। इसका शिक्षा स्तर, रहन-सहन और खाना फरीदाबाद के मंहगे स्कूलों से बेहतर है। इस कार्यक्रम को ट्रस्ट के मेनेजर के ऐ पिल्ले, प्रिंसिपल बीनू शार्मा व दर्शना गुप्ता ने सुचारू रूप से संभाला। मेडिकल टीम ने टीकाकरण के प्रबंध की सराहना की और टीका लगवाने जो व्यक्ति आये उनकी भी अच्छे से देखभाल की गई। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com