Faridabad NCR
कोविड-19 का टीका सरकार द्वारा लगवाया जाएगा : एसडीएम अपराजिता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 दिसंबर। कोविड-19 का टीका सरकार द्वारा लगवाया जाएगा, जिसका डाटा परिवार पहचान पत्र से लिया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम बल्लबगढ़ अपराजिता ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु यह टीका सर्वप्रथम 5 वर्ष से कम आयु के बच्चो और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो तथा जो लोग एक से अधिक गंभीर बिमारियों (Comorbidity) से ग्रस्त हो को लगवाया जाएगा। ऐसे लोगो को टीका लगवाने हेतु उनका ब्यौरा परिवार पहचान पत्र से प्राप्त किया जाएगा। अतः अभी तक जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र नहीं बने है वे जल्द से जल्द अपना परिवार पहचान पत्र बनवा ले। ताकि ऐसे लोगों को कोविड-19 का टीका समय रहते लगवाया जा सकें।