Connect with us

Faridabad NCR

अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर साईधाम, सेक्टर 86 में कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी, सेक्टर 86 फरीदाबाद में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री विनोद चौधरी, चैयरमेन जिला परिषद हरियाणा सरकार ने किया तथा उनके साथ डा. हरजिन्दर सिंह, डा. सन्नी आदि इस कैंप में शामिल हुए। टीकाकरण से पहले सेमीनार हॉल को सेनिटाज किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। वैक्सीनेशन 18 प्लस और 45 प्लस की आयु वर्ग को लगाया गया। इसमें 309 व्यक्तियों को कोविड 19 का टीका लगया गया। जिसमें 18 प्लस के  258 और 45 प्लस के 51 व्यक्तियों का टीकारण हुआ। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा वहीं पर बैठाया गया। अभी तक  किसी केस में कोई दिक्कत नहीं आई है। और सभी स्वस्थ हैं। इस कार्यक्रम को प्रिंसिपल बीनू शार्मा, विकास मल्होत्रा, विकास राय, सीमा गुलाटी, एस.एस. वर्मा, एस.के. माथुर, महावीर शास्त्री, वैशाली शर्मा, नीरज, बिजेन्द्र कुमार पांडे, निर्मला तोमर, मीना तोमर, विनीता आदि ने सुचारू रूप से संभाला। मेडिकल टीम ने टीकाकरण के प्रबंध की सराहना की और टीका लगवाने जो व्यक्ति आये उनकी भी अच्छे से देखभाल की गई। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई।
साई धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है।  संस्था कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन समय-समय पर करता रहा है। कोरोना काल जैसे कठिन समय में लोगों को राशन और उपलब्ध कराना हो या फिर गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन, वर्दी आदि उपलब्ध कराना हो।शिरडी साई बाबा स्कूल गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है। कोविड महामारी दूसरी लहर में साई धाम ने समाज की सेवा के लिए विभिन्न कार्य किए जैसे-प्रतिदिन 400-500 कोविड मरीजों को सुबह और शाम का नि:शुल्क पौष्टिक भोजन उनके घर-घर पहुँचा रहा है और  ऑक्सीमीटर, इनफरारेड थर्मामीटर, मास्क, होम्योपैथिक की रोगप्रतिरोधक दवाऐं, काढ़ा नि:शुल्क वितरण किया और नि:शुल्क आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाया ताकि जरूरतमंद इससे लाभान्वित हो सकें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com