Faridabad NCR
कृष्णपाल गुर्जर लगातार तीसरी बार विजयी होकर लगाएंगे जीत की हैट्रिक : गोल्डी अरोड़ा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को विजयी बनाने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने अपने साथियों के साथ एसजीएम नगर में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारियों व आम लोगों ने श्री अरोड़ा का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद क्षेत्र से वह भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार संसद में भेजने का काम करेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी जी की आंधी चल रही है, आज हर आमजन नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है। वहीं फरीदाबाद की बात की जाए तो अपने दस वर्षीय सांसद काल में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने जिले की विकास के मामले में तस्वीर बदलने का काम किया है, दस वर्षाे में इस जिले में इतना विकास हुआ है, जितना विकास पिछली किसी सरकार में नहीं हुआ। शहर को जहां स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवाया गया वहीं शहर में सडक़ों का जाल बिछाया गया है, हाईवे पर सुंदर फ्लाईओवर्स बनाए गए है, जिससे यातायात सुगम हुआ है, नहरपार क्षेत्र की बात की जाए तो यहां ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर विकास किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी सोसायटिज, अस्पताल और शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए है, जिसके चलते यह जिला विकास की दौड़ में सबसे अव्वल बनकर उभरा है। श्री अरोड़ा ने लोगों से कहा कि अगर वह देश और फरीदाबाद का समुचित विकास चाहते है तो भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें क्योंकि उनके द्वारा दिया गया वोट जहां कृष्णपाल गुर्जर को तो विजयी बनाएगा ही साथ ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का भी कार्य करेगा। इस मौके पर अशोक गेरा, मनीष बत्रा, विकास शर्मा, मनीष चौधरी, प्रवेश चंदीला, सागर दुआ, पवन शर्मा, सुशील अधाना, भवनीश, अभिषेक खनेजा, दीपांकर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।