Connect with us

Hindutan ab tak special

कुंभकरण को ढोल,नगाड़े, शहनाई के गूंज, चिंगार्ड की आवाज से चीर निंद्रा से जगाया

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 अक्टूबर। लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला ग्राउंड रविवार की छुट्टी होने की वजह से फैमिली सहित रामभक्तो का ऐसा हुजूम उमड़ा की लीला ग्राउंड शाम को पूरी तरह से भर गया। लीला के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार कुंभकरण का किरदार दिल्ली के पूर्व मेयर जत्थेदार अवतार सिंह ने निभाया। आज मंच पर कुंभकरण को चिर निद्रा से जगाने जागने के लिए ढोल,नगाड़े, शहनाई ताशा की गूंज, हाथी की चिंगार्ड की आवाज के साथ साथ दृश्य को जीवंत बनाने के लिए कुंभकरण के दोनो कानो के सामने हाई साउंड सिस्टम भी लगाया गया , ग्राउंड में मौजूद सभी दर्शको ने इस दृश्य का खूब आनंद लिया और जमकर तालियां बजाई।
महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार बताया लीला का शुभारंभ श्रीराम द्वारा रावण को निशस्त्र करने,कुंभकरण को निद्रा से जगाने से कुंभकरण और मेघनाथ वध तक की लीला का मंचन हुआ। अर्जुन कुमार ने आगे बताया इस बार हम दशहरे के रावण का 110 फीट, कुंभकरण 100 और मेघनाथ के 90 फीट के पुतलो का दहन करेंगे, रावण के पुतले की आंखे मटकेगी, दोनो हाथो में लगी तलवारे चलने लगेगी ,गले में पड़ी माला के रंग बदलेंगी, नाभी में लगा चक्र चलेगा और पेट से खून निकलेगा, उन्होंने आगे बताया इस वर्ष हम सनातन विरोधियों का एक और पुतला जलाकर अपना रोष व्यक्त करेंगे।वही, बालीवुड फिल्मों की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और राजपाल यादव ने लीला मंच पर प्रभु श्रीराम की बंदना की। लीला मंचन के बाद श्रीराम की आरती के बाद लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट राजन चोपड़ा सत्यभूषण जैन, रमेश बजाज, अंकुर गोयल ने सभी मेहमानों स्वागत किया और उन्हें राम लीला का स्मृति चिन्ह और शक्ति की प्रतीक गदा भेंट की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com