Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद के सेक्टर 45 के पास स्थित कबड्डी स्टेडियम कॉलोनी में ग़रीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा और उसके उपलक्ष्य में स्टेशनरी सामग्रीवितरित करते हुए क्यारी फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर व को-फ़ाउंडर निहारिका श्रीवास्तव जी और सुमित श्रीवास्तव जी ने एक और नये सेंटर की शुरुआत की।
इस अवसर पर क्यारी फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवकों सचिन चौधरी, सुमित दिवाकर, मुकेश झा, मंदीप झा, सचिन तोमर, प्रियाकुमारी, प्राची तिवारी व अनीता ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया। क्यारी फ़ाउंडेशन ग़रीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देने और उनको मर्गदर्शन प्रदान करने की तरफ़ रोज़ाना नये क़दम बढ़ा रही है। गणतंत्र दिवस के दिन क्यारी फ़ाउंडेशन के इस नए सेंटर का उध्घाटन करते हुए ध्वजारोहण किया गया और बच्चों को देश के नव निर्माण में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।