Faridabad NCR
लाल डोरा/आबादी की प्रॉपर्टी दस्तावेजों का डाटा कलेक्शन और सेल्फ सर्टिफाइड कार्य की प्रकिया तेज : एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 जनवरी। सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों की तरफ से अपने अपने जॉन (क्षेत्रों )में लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी का सेल्फ सर्टिफाइड करवाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है जिसके लिए अतिरिक्त टीम डोर टू डोर पहुंचकर इस कार्य में जुट गई हैं।
निगम की टीम डोर टूट डोर के इस कार्य के लिए गांव पलवली,फजूपुर,के अलावा बल्लभगढ़ जॉन के भी डोर टू डोर कैंप लगा कर लोगों को जागरूक कर रही है और मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रॉपर्टी का सेल्फ सर्टिफाइड कार्य को कर रही है।
वहीं निगम की तरफ से टीम ने ओल्ड जॉन दो में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 29 व एनआईटी जॉन 1 में भी गांव मुजेसर सहित लाल डोरा की प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के लिए प्रॉपर्टी मालिकों को अपने 10 वर्ष से अपनी प्रॉपर्टी में रहने का प्रमाण पत्र सर्टिफाइड कराया गया ।
जिसमें मुख्य रूप पिछले 10 वर्षों का बिजली या 10 साल का पानी का बिल या ऐसा दस्तावेज जो राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित और आबादी दे लाल डोरा में स्वामित्व का स्पष्टर रूप से उल्लेख करता हो,
निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने कहा कि नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास के दिशानिर्देश पर विभाग द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों से डाटा कलेक्शन और सेल्फ सर्टिफ़ाइड का कार्य घर-घर जाकर जाकर किया जा रहा है ताकि निगम एरिया में रहने वाले लोगो को उनका स्वामित्व योजन के अंतर्गत मालिकाना सर्टिफिकेट मिल सके और यह कार्य ताकि 31 मार्च तक नगर निगम क्षेत्र में जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने कहा कि लाल डोरा में बसी आबादी का सेल्फ सर्टिफिकेशन करने के लिए 10 टीम अतिरिक्त बनाई गई है ताकि यह काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि लाल डोरी की जमीन पर बसे लोगों के मकान की रजिस्ट्री ₹1 में करवाई जाएगी ,निगम की ओर से इनको मालिकाना सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा।
प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के तहत मार्च तक इन सभी लोगों को निगम की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।