Faridabad NCR
विजय रामलीला कमेटी के भव्य मंच पर कल रात दर्शाया गया लंका दहन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1, फरीदाबाद के भव्य मंच पर कल रात दिखाया गया लंका दहन। पहले दृश्य में हनुमान को लंका के द्वार पे लंकिनी नामक राक्षसी ने रोका जिसे मुष्टिका प्रहार से हनुमान ने किया घायल। फिर दिखाया गया सीता और रावण की तकरार जो हनुमान जी पेड़ पर छुप कर सुनते हैं। सीता (जितेश अहूजा) और रावण (टेकचन्द) के बीच हुआ जम के सम्वाद जिस पर दर्शकों ने तालियों से वाहवाही दी। रावण ने क्रोध में जब सीता पर तलवार चलानी चाही तो मंदोदरी (मनोज शर्मा) ने बीच में आकर उसकी जान बचाई। इसके बाद मेघनाद(लखन वर्मा) द्वारा हनुमान को ब्रह्मपाश में बांधा गया और रावण के दरबार मे पेश किया गया। वहां जाकर हुआ रावण और हनुमान (वैभव लड़ोइया) के बीच धमाकेदार तकरार, वैभव लड़ोइया पहली बार इस मंच पर श्री हनुमान के किरदार में सभी को अपने चंचल स्वभाव से लुभाते नज़र आये। अंत मे पूंछ में लगी आग से हनुमान ने लंका ध्वस्त कर दी। सीता से निशानी ले वापिस राम जी की ओर रवाना हुए। आज बंधेगा राम सेतु और मुख्य आकर्षण रहेगा रावण अंगद सम्वाद। चेयरमैन सुनील कपूर मंच संभालते नज़र आये और बदलते दृश्यों के बीच अपने गुद गुढ़ाते व्योंगो से दर्शकों का समां बांधते रहे।