Connect with us

Faridabad NCR

सरकारी नियमों के अनुसार सिक्स ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड के साथ लंका दहन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20अक्टूबर। लाल किला ग्राउंड में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारो द्वारा मंचित लव कुश रामलीला के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक आज मुंबई से लोकप्रिय टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट खास तौर से लीला अवलोकन के लिए आई। उन्होंने बताया आज बाली वध का दृश्य मुंबई से आए फिल्म एक्शन डॉयरेक्टर मनोज कांगडा की निगरानी में पेश किया गया उन्होने कहा रावण हनुमान संवाद दृश्य में बॉलिवुड के विख्यात खलनायक (मुकेश ऋषि) रावण और हनुमान का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर (निर्भय वाधवा) ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
लीला महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार आज शबरी से राम जी की भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, रावण सीता संवाद, अक्षय कुमार वध, से लेकर लंका दहन तक की लीला का मंचन हुआ
लीला के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट सत्य भूषण जैन ने बताया सरकारी नियमो के अनुसार लंका दहन का दृश्य बिनावआतिशबाजी के साउंडट्रेक डॉल्बी साउंड के साथ जब मंचित हुआ तो ग्राउंड में बैठे सभी रामभक्तो को आतिशबाजी की आवाज जैसा आभास हुआ। सूर्पनखा प्रसंग, खर दूषण वध, मारीच वध और जटायु वध के दृश्य मंच और आकाश मार्ग में पेश किए गए, इन एक्शन दृश्यो का राम भक्तो में इस कदर क्रेज था की शाम को ही ग्राउंड पूरा भर चुका था।
आज लीला अवलोकन के लिए आई लोकप्रिय टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट भाभी जी विदिशा श्रीवास्तव, विभूति नारायण मिश्र, आसिफ शेख का लीला मंच पर कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता के साथ प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार, सुभाष गोयल महासचिव, सत्यभूषण् जैन, राजन चोपड़ा, सौरव गुप्ता, अंकुर गोयल ने मंच पर सम्मान किया और इन सभी को लीला कमेटी का प्रतीक चिन्ह, और शक्ति की प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com