Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त, क्राइम-श्री मुकेश कुमार, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय-श्री अर्पित जैन, सहायक पुलिस उपायुक्त, क्राइम-श्री अनिल कुमार तथा सभी क्राइम ब्रांच प्रभारियों की संगोष्ठी के दौरान पिछले सप्ताह किए गए कार्यों का ब्यौरा लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा, मेहनत और इमानदारी से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने पिछले सप्ताह रोजाना 15 मुकदमों का अन्वेषण कार्य पूरा करके एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके कारण इस कमिश्नरेट में मुकदमों का अनुसंधान कार्य पूरा होने में तेजी आई है। चोरी, लूट, डैकेती, सेंधमारी, वाहन चोरी और नशीले पदार्थों की तस्करी आदि के अभियोगों में काफी रिकवरी भी की गई है।
उत्कृष्ट सेवा निष्पादन की तारीफ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ध्यान और समय व्यक्ति के पास दो ऐसी चीजें हैं, जिनको जिस कार्य में लगाया जाएगा उस कार्य में सफलता मिलती जाएगी। आगामी कार्य देते हुए कहा गया कि जेल से बाहर घूम रहे बदमाशों पर नजर रखी जाए। जिस व्यक्ति पर पाँच से ज्यादा मुकदमें दर्ज हों उनको जमानत न दिए जाने बारे पैरवी की जाए। सुपारी लेकर हत्या करने वालों की पहचान कर उनकी धर पकड़ की जाए। जिले से गैंगवार समाप्त हो जाना चाहिए। चोरी के वाहन खरीदने वालों का स्थान भी जेल होना चाहिए।
श्री सिंह द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को खूब इनाम व प्रशंसा पत्र दिए जा रहे हैं। अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है कि वे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम व प्रशंसा पत्र देते रहें।