Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 दिसंबर। एसजीएम निवासी लता मिश्रा के मिसेज आइकॉन इंडिया 2020 बनने पर कीर्तन मंडली एसजीएम नगर एवं टीम ओमप्रकाश गौड़ ने जोरदार स्वागत किया। ओमप्रकाश गौड ने गुलदस्ता भेंटकर एवं फूल-मालाओं से लता मिश्रा का स्वागत किया और समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उत्तरांचल जन कल्याण समिति के प्रधान राकेश रावत, विनोद रावत, हरीश ढोंडियाल, अशोक थपलियाल, ललित मनराल, हरीश गैरोला, दिलबर असवाल, कैलाश पंत, ज्वाला, दीपचंद, बद्री विशाल कीर्तन मण्डली की आशा रावत, रेखा चौहान, अंजू रावत, राज राजेश्वरी कीर्तन मण्डली चमोली से सुनीता कंडारी, रेखा चीनवान, ज्योति, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी, ई ब्लॉक कीर्तन मंडली से सोभा भट्ट, पूजा असवाल, रेनू रावत, विधाता, आशा रावत, इंदु रावत, उत्तराखंड कीर्तन मंडली बाग़ वाले से कमला, सर्वेश्वरी, कुमाऊं कीर्तन मंडली से इंदिरा पंत, मुनी देवी, देविका पंत, पी ब्लॉक कीर्तन मंडली से लक्ष्मी रावत, सुनीता, प्रभा, बी. एन. स्कूल से आशा रावत, सोनी पुंडोरा, सुनीता गौड आदि ने लता मिश्रा को बधाई दी।