Faridabad NCR
हरियाणा कौशल विकास मिशन तथा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के द्वारा मास्क वितरण करने के लिए अभियान शुरू किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जुलाई। हरियाणा कौशल विकास मिशन तथा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क वितरण करने के लिए सखा अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रदेशभर में 20 लाख मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में हरियाणा कौशल विकास मिशन की फरीदाबाद जोन की प्रोजेक्ट मैनेजर नेहा ने ट्रैफिक पुलिस को देने के लिए मंगलवार को लघु सचिवालय में नगराधीश बलिना को 10 हजार मास्क सौंपे। उन्हांेने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक राज नेहरू के मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद में अब तक 80 हजार मास्क बांटे जा चुके हैं। इस कार्य में सहयोग के लिए एस्कार्ट गु्रप सामने आया और मास्क उपलब्ध कराकर मदद की। उन्होंने कहा कि सखा अभियान की शुरूआत अप्रैल माह में की गई थी। अब तक विभिन्न उद्योगों, जिला रैडक्रास सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग, सीआईडी, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में माॅस्क बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज 10 हजार मास्क जो जिला प्रशासन को सौंपे गए हैं, उनका उद्देश्य है कि वे ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से उन लोगों को बांटे जाएं, जो शहर में बिना मास्क के बाहर आ रहे हैं और पुलिस उनके चालान काट रही हैं।