Faridabad NCR
‘पिनन्यूज’ के साथ ‘सीखें एवं कमाएं’ “डिजिटल मीडिया में करियर के अवसर” पर मास्टर क्लास का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अगस्त। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने ज़ी मीडिया के सहयोग से पत्रकारिता विद्यार्थियों के लिए “डिजिटल मीडिया में करियर के अवसर” पर एक मास्टर क्लास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ज़ी न्यूज़ के सम्मानित मेहमान, समाचार संपादक कुमार साहिल और उनकी टीम के सदस्य यश मिश्रा और अमित शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में डॉ.पवन सिंह ने बताया कि ‘पिन न्यूज’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मीडिया विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट में बेहतर विकल्प साबित होगा।
कुमार साहिल ने ‘पिन न्यूज’ नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जो ‘सीखें और कमाएं’ की नीति को अपनाता है। उन्होंने बताया कि ‘पिनन्यूज’ न केवल व्यक्तिगत समाचार फीड प्रदान करता है बल्कि भविष्य के पत्रकारों को कमाई के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर भी प्रदान करता है। साहिल ने विस्तारपूर्वक बताया कि “तेज़ गति वाले डिजिटल मीडिया परिदृश्य में, ‘पिनन्यूज’ जैसे प्लेटफ़ॉर्म महत्वाकांक्षी पत्रकारों के लिए व्यावहारिक कौशल और आर्थिक स्वतंत्रता विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। यश मिश्रा ने आधुनिक पत्रकारिता में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को “सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग करके व्यक्तिगत ब्रांड बनाने और वैश्विक दर्शकों के साथ जुड़ने” के लिए प्रोत्साहित किया। मिश्रा ने नैतिक पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, “जानकारी के इस युग में, ईमानदारी और सटीकता बनाए रखना आवश्यक है।”
अमित ने डिजिटल मीडिया में फील्ड रिपोर्टिंग के महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान केंद्रित किया। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि “फील्ड रिपोर्टिंग समाचार कहानियों में प्रामाणिकता और गहराई जोड़ती है, जिससे वे दर्शकों के लिए अधिक संबंधित हो जाती हैं।” उन्होंने छात्रों को “सच की खोज में निडर और सावधान रहने” के लिए प्रोत्साहित किया, और फील्ड रिपोर्टिंग की चुनौतियों और पुरस्कारों पर जोर दिया। सत्र में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर मिला। जिसमें करियर मार्ग, पत्रकारिता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव और डिजिटल मीडिया का भविष्य शामिल था। कार्यक्रम संयोजक डॉ राहुल आर्य ने अतिथियों का उनके अमूल्य योगदान के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। इस मास्टर क्लास ने छात्रों को डिजिटल मीडिया के हमेशा बदलते क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान की व्यापक समझ प्रदान की।