Connect with us

Faridabad NCR

प्रथम दीवाली उत्सव मेला सूरजकुंड में दी जा रही है लोगों को कानूनी जानकारी : सीजेएम सुकिर्ती गोयल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 नवम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद श्री यशवीर सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल की अध्यक्षता में प्रथम दिवाली उत्सव मेला सूरजकुंड मे लगाया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाया गया।
सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने कहा कि दीवाली फेस्टिवल में लगाई गई स्टॉल जो कि मेले की खूबसूरती बना हुआ है। यहां दिवाली उत्सव मेला पर लोग दिवाली त्यौहार पर जमकर खरीदारी के साथ-साथ कानून की जानकारी भी हासिल कर रहे हैं।
सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में लोग खुब जानकारी हासिल कर रहे हैं।

सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने बताया कि किस प्रकार सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फ्री लीगल एड प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान घर बैठे करना चाहता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0129 22 61898 पर या टोल फ्री नंबर 1800 180 2057 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। इसके अलावा दिवाली उत्सव में आने वाले लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि वे किस प्रकार मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती सुकृति गोयल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजकुंड में फरवरी माह में लगने वाले सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर साल की तरह हरियाणा लीगल सर्विसेज अथॉरिटी पंचकूला का स्टॉल लगाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल पर पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता राजेंद्र गौतम व पैरा लीगल वालंटियर चंद्रशेखर वे शांति स्वरूप भंडाणा उपस्थित है। वे लोगों को जानकारी दे रहे हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com