Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना से ग्रस्त विधायक नीरज शर्मा ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी को आड़े हाथ लिया है। दरअसल श्री शर्मा मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर भड़ाना पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी द्वारा की गई प्रतिकूल टिप्पणी से खासे आहत हैं। उन्होंने श्री गोस्वामी को कहा है कि परमवीर सिंह हमारे इस इलाके की आन बान और शान हैं। लाखों युवा परीक्षा देते हैं तो उनमें से कोई एक ऐसा निकलता है जिसके कंधे पर शेर (अशोक स्तंभ) लगता है, भाई परमवीर ने इस शहर को गौरवान्वित होने का अनेकों बार मौका दिया है। अपने इस बेटे पर शहर को गर्व है। अपनी राजनीति के चक्कर में अर्णब गोस्वामी परमवीर भड़ाना पर कीचड़ उछाल रहे हैं जबकि अपने पूरे सेवाकाल में परमवीर की वर्दी पर एक भी दाग नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि 1988 बैच के अधिकारी श्री भड़ाना ने अपने 32-33 साल के सेवा काल में ठाणे से दाऊद के भाई को गिरफ्तार कर सनसनी मचा दी थी। श्री शर्मा ने शहर के लोगों का आह्वान किया कि वे दलों की दलदल से बाहर निकाल कर भाई परमवीर का समर्थन करें। गौरतलब है कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर श्री परमवीर सिंह फरीदाबाद के गांव पावटा के रहने वाले हैं और शहर का उनके साथ खड़ा जुड़ाव है।