Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अप्रैल। वीरवार को नेशनल हाईवे से आरंभ होकर एशियन हॉस्पिटल तक जाने वाले बडखल फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक सीमा त्रीखा द्वारा किया गया। आपको बता दे कि इस बार सडक़ पर ऐस्फॉल्ट मैस्टिक की परत लगाई जाएगी, जिससे सड़क की मजबूती बनी रहती है। बड़खल पुल तक बनने वाली इस सडक़ की लम्बाई 660 मीटर है तथा कार्य की लागत लगभग 1.5 करोड़ है और एफएमडीए द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है। करीब 15 दिन में सडक़ का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। इस कार्य के शुभारंभ होने के अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल के पुनर्निर्माण से हजारों आने जाने वाले लोगों का भला होगा और शहर के लोगों की बढ़ती क्षमता को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है। सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा, क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता रमेश बागड़ी, कार्यकारी अभियंता मौ. जुबैर, सब डिवीजन इंजीनियर हरजीत सिंह, सतेन्द्र पाण्डेय, विशाल सचदेवा, चमन गर्ग, प्रेम दीवान, पंकज सिवाल, रूद्रदेव शर्मा (मोंटी), राजवती, सुदेश शर्मा, मुरारी लाल गर्ग, अशोक काला, जे.पी.शर्मा, राजेश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, जगमोहन शर्मा, दिनेश चौहान, मूलचंद शर्मा, मौ. तौफीक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।