Connect with us

Faridabad NCR

विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने जताया पत्रकारों का धन्यवाद

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :13 जुलाई। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडख़ल झील के सौंदर्यकरण एवं नव निर्माण को लेकर की गई प्रैसवार्ता में जोर-शोर से उनकी आवाज को उठाने और पूरे फरीदाबाद शहर की जनता के बीच तक इस बडख़ल झील पर चल रहे कार्यों को पहुंचाने के लिए दिल की गहराईयों से आभार प्रकट किया और कहा कि जब-जब उनको आवश्यकता पड़ी है, मीडिया का उनको भरपूर सहयोग एवं प्यार मिला है। बडख़ल झील पर जो निर्माण कार्य चल रहा है, उससे जनता को वाकिफ कराने के उद्देश्य से उन्होंने सोमवार 11, जुलाई 2022 को बडख़ल झील स्थित ग्रे फाल्कन में प्रैसवार्ता की। जिसको केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सम्बोधित किया और अब तक बडख़ल झील पर लगाई जाने वाली अनुमानित राशि सहित, विकास कार्यों का एक खाका जनता के सामने रखा। इस पूरे मुद़दे और बडख़ल झील पर बनाए जाने वाले मॉडल व स्वरूप को पत्रकार साथियों ने जितनी प्राथमिकता से अपने न्यूजपेपर, टीवी चैनलों व पोर्टलों पर स्थान दिया वह उल्लेखनीय है। पत्रकार एवं छायाकार भाईयों के इस सहयोग के लिए सीमा त्रिखा ने सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com