Faridabad NCR
छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए लिंग्याज की पहल, करियर काउंसलिंग कर राह दिखा रहा है
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अगर आप अपने करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका समाधान करने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) इन दिनों शहर के स्कूली छात्रों को अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने के लिए करियर काउंसलिंग कर रहा है। हाल ही में विद्यापीठ की टीम ने हैरोल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उनके उज्वल भविष्य को दिशा दिखाई। इसके अलावा विद्या सागर पब्लिक स्कूल, परमहंस सीनियर.सेकेंडरी.स्कूल, के.के.विद्या मंदिर, जीसीएम स्कूल, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, जॉन एफ केनेडी के अलावा भी बहुत से स्कूलों के छात्रों की काउंसलिंग की जा चुकी है। एक सही करियर का चुनाव आपके सभी सपनो को पूरा कर सकता हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से है जो करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका एक ही समाधान है वक्त रहते करियर काउंसलर की मदद ले। जोकि आपकी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद कर सके हैं। एडमीशन टीम ने बताया कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि यह हमारे करियर की ओर बढ़ने का पहला पड़ाव होता है। इसी कारण हम स्कूलों में जाकर छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उनके भविष्य को एक सही राह दिखाने में मदद कर रहें है। अगर वह अपने स्किल और प्रतिभा को पहचान कर उन क्षेत्र में कैरियर बनाए।