Faridabad NCR
शिव महापुराण कथा सुनने का अपना विशेष महत्व है : पूर्व मंत्री विपुल गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर में 2 अगस्त से पंचकुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें साथ ही शिव महापुराण कथा भी महामंडलेश्वर कामता दास महाराज व महाराज ऋषि कुमार दास द्वारा की गयी। शिव महापुराण कथा का समापन कल 16 अगस्त कों हवन की पूर्ण आहुति के साथ हुआ और उसके बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे के प्रसाद का आनंद लिया।
शिवमहापुराण कथा के इस कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया और प्रदेश व क्षेत्र की उन्नति की कामना की। पूर्व मंत्री विपुल गोयल का मंदिर मण्डलेश्वर ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया।
इस मोके पर पहुंचे पूर्व मंत्री ने कथा सुनने आये सभी श्रोताओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की शिव महापुराण कथा सुनने का अपना विशेष महत्व है और जो श्रद्धालु कथा कों पुरे मन से श्रवण करते हैं उन्हें परमात्मा के साथ आत्मा के जुड़ने का आभास भी होता है। इसके बाद पूर्व पार्षद रहे बलराम गुप्ता द्वारा माल गोदाम रोड पर स्थित अपनी दुकान पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओ के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर बलराम गुप्ता पूर्व पार्षद, चंदगी राम गुप्ता पूर्व पार्षद, नितिन गर्ग, रोहताश तेवतिया, वार्ड नंबर 21 से जितेंदर शर्मा, रवि गुप्ता, बाँके कुमार पार्षद पति, भगवन सिंगला, नरेश सिंगला, धर्मवीर राणा, राजू, महेन्दर डागर व अन्य आसपास के गाँवो से आये हुए हजारों लोग मौजूद थे।