Faridabad NCR
सात दिन लगातार कथा सुनने से कल्याण होता है : श्री राघवाचार्य जी महाराज
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पंजबा अग्रवाल समाज(रजि0.) द्वारा तेरानंथ भवन सेक्टर-10 में आयोजित श्रीमद़ भागवत् कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज(अयोध्या वाले) ने कथा प्रसंग में महात्म की कथा सुनाई तथा कथा के नियम सात दिन तक कैसे कथा सुने और कथा सुनने से जीवन में क्या बदलाव आते है के बारे में बताया। श्री राघवाचार्य जी महाराज ने बताया कि सात दिन लगातार कथा सुनने से धुन्धकारी एक प्रेत था उसकी भी मुक्ति हुई। उन्होनें बताया कि जिस मनुष्य ने जीवन में कभी सत्कर्म नहीं किया,दुराचार परायण जिसकी मनोवृतियां बन गई,क्रोध रूपी अग्रिन में जो हमेशा जलता रहा। ऐसा दुराचारी पापी व्यक्ति भी यदि सात दिन तक भागवत् कथा सुनले तो निश्चित रूप से उसका कल्याण होता है। उन्होनें बताया कि जिसका जीवन सत्य से हीन,जो सत्य भाषण नहीं करता,माता पिता की सेवा नहीं करता और पाप करते करते उसकी मृत्यु हो जाए भागवत् कथा श्रवण से वो मुक्त हो जाता है। उन्होनें बताया कि आज का मनुष्य अपने भागदौड़ भरी जिन्दगी से थोड़ा समय भी भगवान का स्मरण करता है तो निश्चित रूप से उसके जीवन में बदलाव आता है। कथा में मुख्य रूप से पधारे लोगों ने श्री राघवाचार्य जी महाराज को फूलों की माला पहनाकर उनका आदर सत्कार किया।
इस अवसर पर पंजाब अग्रवाल समाज के सरंक्षक शिव सरन गोयल, रुलदू राम गर्ग, पवन गर्ग, सुरेश बंसल (टीपू जी) अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता,उपाध्यक्ष अवतार सिंह मित्तल, महासचिव बनवारी लाल गर्ग, सचिव अनिल गर्ग, वित्त सचिव राजेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश सिंगला व एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य सतीश गर्ग,अश्वनी गर्ग, अमित गर्ग (मोना) सुरेश सिंगला, राकेश बंसल, पवन बंसल, अनिल गुप्ता अनूप गुप्ता सहित कई भक्त उपस्थित थे।