Connect with us

Faridabad NCR

शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 के नन्हें-मुन्हों ने मदर्स डे पर मातृत्व को किया सलाम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में मदर्स डे का जश्र खूब जोर शोर से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा शेमरॉक के सभी बच्चों की माताओं को भी इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से स्कूल में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सुन्दर स्वागत गीत पेश कर की। इस कार्यक्रम में बच्चों ने मां पर शानदार प्रस्तुति देकर अपनी मां के प्रति प्यार और आभार को अभिव्यक्त किया। माताओं के लिए भी यह दिन यादगार दिन था,क्योकि बच्चों ने उनके लिए डांस किया और गाना गाया,बच्चों के इस सच्चे भाव प्रदर्शन ने उनके दिलों को छू लिया। इस अवसर पर माताओं ने भी सूरज है तू मेरा चन्दा है तू,तू मेरी आंखों का तारा है तू,तूझे सूरज कहूं या चन्दा,तू है मेरी आंख का तारा मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा,तू कितनी अच्छी है,तू कितनी भोली है,तू कितनी प्यारी है ओ मां गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी।  इस मौके पर शेमरॉक बड्स स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति डा. बी.अरोड़ा के दिशा निर्दशन से वे समय समय पर स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ साथ वे आर्दशवान बन सकें। उन्होनें कहा कि मदर्स डे का दिन बच्चों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण इंसान मां को समर्पित है। उन्होनें कहा कि मां ही बच्चें के जीवन को सवारती है और उसे आगे बढऩे की राह दिखाती है। उन्होनें कहा कि मां से बढक़र दुनिया में कुछ भी नहीं है,बच्चा जब जन्म लेता है तो सबसे पहले मांं बोलना ही सीखता है,मां ही उसकी सबसे पहली दोस्त बनती है जो उसके साथ खेलती भी है और उसे सही गलत बातों से भी अवगत कराती।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com