Faridabad NCR
जागरूकता रैली निकाल नन्हें-मुन्नों ने पानी बचाओ का संदेश दिया फरीदाबाद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 मार्च| सेक्टर-49 अचीवर्स स्थित ड्रीम बैरी इंटरनेशनल प्रीस्कूल में जल संरक्षण को लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल से शुरू होकर रैली अचीवर्स सोसाइटी और आईपी एक्सटेंशन-2 से होकर गुजरी और लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने जल ही जीवन है, जल है तो कल है, हम सबने ठाना है पानी को बचाना है…जैसे नारे लगाकर लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर बच्चों ने लोगों को जल संरक्षण के तरीके भी बताए। स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल उपासना दत्ता गौड़ ने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही पानी की अहमियत समझाने और उनके जरिए लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करना ही इस रैली का मकसद था। स्कूल में कहानियों के जरिए भी बच्चों को इस तरह की अच्छी आदतें सिखाई जाती है।