Faridabad NCR
लिवर फेलियर, किडनी फेलियर, हार्ट फेलियर, लंग फेलियर के मरीजों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है : डॉ. पुनीत सिंगला
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 13 अगस्त को वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाता है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. पुनीत सिंगला ने कहा कि लिवर फेलियर, किडनी फेलियर, हार्ट फेलियर, लंग फेलियर के मरीजों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है क्योंकि बिना ऑर्गन ट्रांसप्लांट के ऐसे मरीज लम्बे समय तक जीवित नहीं रह सकते हैं इसलिए ऑर्गन डोनेशन जरूरी है। एक इंसान अपने अंगदान करके 7-8 लोगों का जीवन बचा सकता है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट से ऑर्गन पाने वाला मरीज न केवल लम्बे समय तक जीवित रह सकता है बल्कि उसकी जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हो जाता है और वह भी अन्य लोगों की तरह सामान्य जिंदगी जी सकता है। भारत में ऑर्गन की मांग बहुत ज्यादा है, वहीं दूसरी तरह अपनी इच्छा से ऑर्गन डोनेट करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। ऑर्गन डोनेशन से इस गैप को कम किया जा सकता है।