Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद में लोहड़ी समारोह का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। लोहड़ी के पवित्र पर्व पर छात्र कल्याण विभाग ने कर्मचारियों व विद्यार्थियों के लिए लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया। परिसर में मूड उत्साहित था और छात्र लोहड़ी के उत्सव भाव में पूरी तरह से लीन थे। प्रधानाचार्य निदेशक डॉ संजीव शर्मा ने सभी को इस उम्मीद के साथ शुभकामनाएं दी कि आने वाला वर्ष विद्यार्थियों और शिक्षकों के जीवन में भी खुशियां लेकर आएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोहड़ी पर्व लोगों को भगवान की व्यवस्था के लिए कृतज्ञ होने का संकेत देता है।
डीएवीआईएम सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड रोटरी क्लब डीएवीआईएम ने रोशनी एनजीओ के बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई और उन्हें लोहड़ी की मिठाइयां बांटी। बच्चों ने जश्न का बड़े जोश और उत्साह के साथ आनंद लिया। डॉ संजीव शर्मा ने इन बच्चों के साथ इस तरह के त्योहार मनाने के विचार के साथ आगे आई टीम के प्रयासों की सराहना की।