Faridabad NCR
आरडब्ल्यूए चुनावों में लूट लिया वोटों से भरा बैग, चुनाव अधिकारियों सहित पूर्व प्रधान पर धांधली के आरोप
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 नवंबर। पुरी प्राणायाम सोसायटी सेक्टर 82 की आरडब्ल्यूए के चुनावों में गड़बड़ी को लेकर रविवार को सोसाइटी के सदस्यों ने अरावली गोल्फ क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें आरडब्ल्यूए चुनावों में प्रधान पद के प्रत्याशी रहे निशांत रस्तोगी, हरीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी मधुर गुप्ता, श्रीमती श्वेता प्रभाकर आदि मौजूद रहे। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मधुर गुप्ता ने कहा कि पूरी प्राणायाम आरडब्ल्यूए सोसाइटी के संपन्न हुए चुनावों की री पोलिंग में भारी गड़बड़ी की गई है। इतना ही नहीं, री पोलिंग के समय वोटों से भरा कट्टा ही विपक्षी पार्टी के बाउंसरों एवं गार्डों द्वारा लूट लिया गया। इस पूरे मामले में खेड़ी थाना पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है, मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस शिवाय आश्वाशन के कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जबकि हमने वॉलेट बॉक्स यानी कि वोटों से भरे कट्टे को लूटे जाने की वीडियो भी पुलिस को दे चुके हैं।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सोसायटी में 885 परिवार रहते है और सोसायटी में हर 3 साल के बाद चुनाव होते है। इस बार चुनाव 16 अक्तूबर को हुए गुरुदीप गाँधी महासचिव के पद के लिए चयनित हुआ। परंतु कुछ लोगों ने अपनी वोटों को दुबारा से गिनती कराने के लिए कहा जिसके लिए 3 नवम्बर का दिन रखा गया। सब सही चल रहा था लेकिन सुनील शर्मा (योगेश मान की टीम से ) जोकि पहले 8 वे स्थान पर थे वो दोबार गिनती के बाद तीसरे स्थान पर आ गए जिसको हम सबने मान लिया। लेकिन जब कोषाध्यक्ष की पोस्ट के लिए गिनती हुई तो उसमे मधुर गुप्ता, अमित चंद्र से जीत गये जिसके बाद योगेश मान ने हो हल्ला कर दिया, जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने सबको बाहर जाने के निर्देश दे दिए लेकिन योगेश मान ने बाहर जाने से मना कर दिया। उसी समय चुनाव अधिकारी के पास कोई फोन आया और वो उसको सुनते सुनते बाहर निकल गए और लगभग उसके 15 मिनट के बाद योगेश मान ने सोसाइटी के बाउंसरा को इशारा किया और वॉलेट बॉक्सों को बलपूर्वक उठवा लिया और सोसाइटी के बाहर पहले से ही खड़ी किसी गाड़ी में रखवा दिया। इतना ही नहीं, एसोसिएशन के चुनावों में रिटर्निंग आफिसर योगेश कौशिक भी मौके से गायब हो गए और गुडग़ांव में किसी निजी अस्पताल में जाकर भर्ती हो गए। उन्होने कहा कि पुरी प्राणायाम सोसायटी में आरडब्लयूए सारा मेंटीनेंस एवं सिक्योरिटी का काम देखती है, जिसके नाम पर लाखों रुपए इन सोसायटियों से वसूला जाता है। इसलिए नहरपार की अधिकतर सोसायटीज में आरडब्लयूए के चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बड़े पैमाने पर राजनीति एवं ताकत का इस्तेमाल किया जाता है।